सवाई माधोपुर 21 अगस्त। जिला मुख्यालय पर खेरदा स्थित शिव कॉलोनी में बीच सड़क पर हो रहे गड्डे से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है वहीं आमजन को आवागमन में खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। कॉलोनी के रामावतार शर्मा, लोकेश तथा विजेन्द्र सीठा आदि ने बताया कि कुछ दिन पूर्व रूडीप के कर्मचारी सीवरेज लाईन का निरीक्षण करने आए थें। इस दौरान वे दो जगह पर गड्डे को सीमेंट से न भरकर उस पर मिट्टी डाल गए। किन्तु बारिश आने पर मिट्टी बैठ जाने से दोनों जगह गहरे गड्डे हो गए है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रात के अंधेरे में कई बार दुपहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्दी से जल्दी गड्डों को दुरस्त करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply