सवाई माधोपुर 21 अगस्त। जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के पास हुए गोली कांड से जुड़े हिंदुस्तान शिवसेना के नेता जितेंद्र सिंधी जीतू की पत्नी व शिकायतकर्ता अंजली राजपूत तथा हिंदुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्रसिंह राजा ने संयुक्त बयान जारी कर मानटाउन थाना पुलिस पर अंजली द्वारा दर्ज कराई गई एफ आइ आर में निष्पक्ष जाँच ना करने ओर दोसियो को गिरतार ना करने तथा उनके गवाहों को पुलिस द्वारा डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जाँच डिप्टी एस पी या सी ओ के माध्यम से कराने ओर दोषियो को जल्द से जल्द गिरतार करने की माँग करते हुए डीजीपी राजस्थान पुलिस जयपुर, जिला कलेक्टर व एस पी सवाई माधोपुर से लिखित शिकायत दे कर की है। उन्होंने बताया की पिछले दिनो हिंदुस्तान शिवसेना नेता जीतू सिंधी ओर शंकर जगम को झूँठे गोली कांड में फँसाने के बाद तो थाना मानटाउन पुलिस ने उन्हें तुरंत गिरतार कर जेल भेज दिया था लेकिन उनके पति जीतू सिंधी की दुकान पर तोड़ फोड़ लूट पाट करने व उनके पति व घर पर जानलेवा हमला करने उनकी दुकान का सामान जबरन उठा कर ले जाने आदि की बाबत उनकी दी शिकायत पर कोई मुकदम्मा तक दर्ज नही किया था। क्योंकि उनकी शिकायत में शरारती व आपराधिक व्यक्तियो के साथ साथ जिला परिषद व थाने के पुलिस कर्मी भी आरोपी थे। बाद में न्यायालय के आदेश पर दोषियों के विरूद्ध भिन्न भिन्न धाराओ के तहत थाना मानटाउन में बड़ी मुश्किल से मुकदम्मा नम्बर 0073/2020 दर्ज किया गया। एडवोकेट राजेंद्रसिंह राजा ने बताया की एफ आइ आर दर्ज होने के बाद उसकी जांच करना ओर दोषियो के विरुद्ध सबूत एकत्र करना जांच आधिकारी का कार्य होता हैं। परन्तु अंजली द्वारा दर्ज इस मामले में उल्टा ही हो रहा हैं। थाने के एस एच ओ ने शिकायतकर्ता से ही गवाह लाने को बोला ओर जब वह अपने कई गवाह साथ ले कर पिछले दिनो थाने गई तो उनकी ही मौजूदगी में गवाहों को पूछताछ के नाम पर खूब डराया धमकाया। इससे सभी गवाह डर के थाने से भाग गये। बाद में शिकायतकर्ता अन्य दो तीन गवाहों को कई बार थाने ले कर गई परंतु काफी काफी देर थाने में बैठाए रखने के बाद भी उनकी गवाही दर्ज नहीं की गई। इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने जाँच पर सवालिया निशान लगाते हुए कहां की जिस थाने के पुलिसकर्मी ही केस में अभियुक्त हो और उसी थाने के एस एच ओ केस की जाँच करें तो पीडि़ता को न्याय केसे मिलेगा ओर निष्पक्ष जाँच नहीं हो सकती। इसलिए उन्होंने उपरोक्त उच्च अधिकारियों से शिकायत कर इस मुकदमें की जाँच किसी डिप्टी या सी ओ स्तर के अन्य अधिकारी से निष्पक्ष रूप से करवाने ओर अभी तक बाहर घुम रहे नामजद हिस्ट्रीशिटर अपराधियों को गिरतार करने माँग की हैं।

Leave a Reply