हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रही स्टार हरफनमौला एलिस पेरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सितंबर में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है, लेकिन फिट होने पर ही वह खेल सकेंगी। न्यूजीलैंड टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा, ”कोरोना वायरस महामारी के कारण हमने बड़ी टीम चुनी है।खिलाड़ियों को पिछले एक दो साल में ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है।”

उन्होंने कहा, ”एलिसे चोट से उबर रही है और हम उसे पूरा मौका देना चाहते हैं। उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जाएगी।” मैच न्यू साउथवेल्स और क्वींसलैंड में खेले जाएंगे, लेकिन कोरोना वायरस स्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव हो सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:
मेग लैनिंग (कप्तान), रेचल हैनस (उप कप्तान), मैटलान ब्राउन, इरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्लीग गार्डनर, एलिसा हीली, जेस्स जोनासेन, डेलिसा किमिंस, तहलिया मैकग्रा, सोफी मॉलीनेक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी (फिटनेस पर निर्भर), मेगन स्कट, मौली स्टार्नो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वर्हम, बेलिंडा वैकारेवा।

Leave a Reply