कोटा 21 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना भीमगंजमण्डी में स्थित संजय नगर गली नं.-2 कोटा जंक्शन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित 16 देवनारायण मंदिर के पास सुभाष विहार, 443 पंडित दीनदयाल नगर और जैन साहब का मोहल्ला राजपूत कॉलोनी अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित ए-22 गली नं.-1 कृष्णा नगर बजरंग नगर, राजनगर देवली अरब रोड, पुलिस चौकी के सामने बजरंग नगर, 63 गली नं.-5 सरस्वती कॉलोनी और 75 जयहिन्द नगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित जैन मंदिर के पास बल्लभबाड़ी और कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित एमरॉल्ड बिल्डिंग के पास, चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, बीएड कॉलेज के पास सकतपुरा, भंवर किराना स्टोर के सामने माताजी रोड कुन्हाड़ी, ए-100 रिद्धि सिद्धी नगर और श्रीनाथ रेजीडेंसी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना महावीर नगर में स्थित 171 केशवपुरा सेक्टर-6 कृष्णा दूध डेयरी के पीछे, 3-एल-51 महावीर नगर विस्तार योजना, 603 महावीर नगर-द्वितीय, 5-जे-69-70 महावीर नगर-तृतीय, 4-ई-21 महावीर नगर-तृतीय, 583 महावीर नगर- द्वितीय और 249 केशवपुरा सेक्टर-7 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना किशोरपुरा में स्थित ईदगाह के सामने और अशोका कॉलोनी किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित खारी बावड़ी मेन रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित बी-32 विज्ञान नगर, 2-जी-25 छत्रपुरा तालाब, 4-ई-5 उडिया बस्ती गली नं.-4 संजय नगर और 3-त-38 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
कोटा 21 अगस्त। केरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्था करने में नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी की सहायता के लिए लगाए गए कृषि पर्यवेक्षक दीगोद सुशील कुमार को जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कार्यमुक्त कर दिया है।