झालावाड़ 21 अगस्त। जिले में हिन्दू समुदाय द्वारा 22 अगस्त 2020 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर गणेश मंदिरो में पूजा-अर्चना, भजन कीर्तन, गरबा, डांडियां नृत्य, शोभा यात्रा प्रसाद वितरण एवं जगह जगह मेलों का आयोजन किया जाता है। कई स्थानों पर जुलूस एवं शोभायात्रा के दौरान अखाडों का प्रदर्शन भी किया जाता है। जिला मजिस्ट्रेट निकया गोहाएन ने इस वर्ष कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए हिन्दू समुदाय द्वारा छोटे स्तर (मंदिरों/घरो) पर उक्त पर्व को मनाए जाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आयुक्त नगरपरिषद्, अधिशाषी अधिकारी कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी गाईड लाईन मे सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम, शोभा यात्रा, जुलूस/रैली आदि बड़े स्तर के कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया है। अत: गाईड लाईन की पालना सुनिश्चित करायी जाए। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस महामारी के चलते असामाजिक, शरारती तत्वों द्वारा समुदाय विशेष पर सोशल मीडिया पर भ्रामक/झूठी एवं आपत्तिजनक टिप्पणियाँ करने से जिले का साम्प्रदायिक सद्भाव दूषित करने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर त्वरित प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उक्त पर्व पर कोरोना वायरस के मद्देनजर अतिसंवेदनशील, संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं बाजारो में विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखी जाए, जिससे साम्प्रदायिक सदभाव एवं कानून व्यवस्था बनी रहे। आदेशानुसार इस दौरान कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगें। समस्त अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क व समन्वय बनाये रखेगें तथा प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना की जानकारी इस कार्यालय को उपलब्ध संसाधनों से देंगे।

Leave a Reply