चौथ का बरवाड़ा 21 अगस्त। क्षेत्र में ईसरदा बांध के गेट से अतिरिक्त पानी की निकासी शुरू होने से बनास नदी से गुजरने वाला जयपुर मार्ग बाधित हो गया। सूत्रों के अनुसार ईसरदा बांध में पानी की आवक बढऩे से गुरुवार देर रात 3 गेट से अतिरिक्त पानी की गई। इससे बनास नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया, नदी के बीच से गुजरने वाला जयपुर सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया। नदी के दूसरे छोर पर स्थिति दर्जनों गांव का आवागमन प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार भारी वाहन जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं जबकि दुपहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से अपने वाहन को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर दूसरे छोर पर पहुंच रहे हैं। देवली डिडायच के ग्रामीणों ने बताया कि यदि रात में पानी की आवक और बढ़ी तो मार्ग से भारी वाहनों का संचालन भी बंद हो जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों रेल बंद होने से उपखंड के बनास नदी पार के कई गांव का आवागमन ठप हो जाएगा।

Leave a Reply