ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में पालतू कुत्ते को पीटने के मामले में पुलिस ने एक विदेशी नागरिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसाइटी का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विदेशी युवक अपने फ्लैट की बालकनी में एक कुत्ते की पिटाई कर रहा है। एनिमल एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर पुलिस से इसकी शिकायत की है। इसके बाद बिसरख पुलिस ने शिकायत पर विदेशी युवक पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीएफए की अध्यक्ष कावेरी राणा ने बताया कि सोसाइटी के टॉवर नंबर नौ के एक फ्लैट में कुछ अफ्रीकी मूल के युवक रहते हैं। घर के अंदर अमेरिकन बुली, अमेरिकन पिटबुल और एक 45 दिन का बच्चा मिला है। सभी पालतू कुत्ते हैं। सोसाइटी में रह रहे कुछ लोगों ने विदेशी मूल के युवक द्वारा कुत्तों की पिटाई की जानकारी दी थी। साथ ही एक वीडियो भी दिया। कुत्ते को बेरहमी से पीटने के मामले में वीडियो के साथ ट्विटर पर पुलिस से शिकायत की गई।
इस मामले की जांच के लिए गुरुवार को बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर के अंदर से तीन कुत्तों को बचाया है। फ्लैट में एक नाइजीरियन और भारतीय मूल की लड़की रहती है। उनका कहना है कि ट्विटर पर वायरल वीडियो की बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कड़ी निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की अपील की है।
वहीं सांसद मेनका गांधी ने भी इसकी कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि कुत्तों को खरीदने या रखने के कोई कागजात उनके पास नहीं मिले हैं। कानूनी तौर पर एक बच्चे को 60 दिन तक उसकी मां से दूर नहीं कर सकते। घर के अंदर नशीले पदार्थ भी मिले हैं। बिसरख थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीश चौहान ने बताया कि सोसाइटी में कुत्ते को पीटने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।