कोरोना से बचाव में CSIR (वैज्ञानिक एवं अनुसंधान परिषद) ने एक दवा विकसित की है, जिसके तीसरे चरण के ट्रायल बेहद उत्साहजनक बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, फिलहाल सीएसआईआर ने परीक्षण के नतीजे वैज्ञानिक दवा नियामक को सौंपने की तैयारी कर ली है। यदि नियामक की मंजूरी मिल जाती है तो यह दवा कोरोना के खिलाफ दवाई और टीके दोनों तरह का बचाव करने में इस्तेमाल हो सकती है।

सीएसआईआर से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस दवा का देश के कई प्रमुख अस्पतालों में 1100 लोगों पर ट्रायल किया गया है। ट्रायल के दौरान लोगों को दो समूहों में बांटा गया , जिनमें एक समूह स्वस्थ लोगों का और दूसरा कोरोना मरीजों का था। दोनों परीक्षण सफल रहे हैं और स्वस्थ लोगों में इससे कोरोना से बचाव हुआ और मरीजों की हालत बेहतर हुई। हालांकि अभी तक सीएसआईआर की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 989 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,05,824 हो गई है। इनमें से 6,92,028 एक्टिव केस हैं और 21,58,947 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 54,849 की मौत हुई है। पांच सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 14492 नए मामलों के साथ अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई है। पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं। राज्य में 3197 नए केस के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 1,29,119 हो गई है। देश में कोरोना से रिकवरी की दर बढ़कर 73.91 फीसदी हो गई है। वहीं कुल मरीजों में से सिर्फ 0.28 फीसदी यानि कि 6,86,395 मरीज ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

Leave a Reply