जयपुर, 21 अगस्त । राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 9 जिलों में 695 नए मरीज मिले हैं। कोरोना से 5 मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में अब कुल संक्रमित 67 हजार 314 हो चुके हैं। वहीं, 926 मरीज कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि कुल संक्रमितों में से 51 हजार 427 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में शुक्रवार को राजधानी जयपुर में 3 तथा टोंक में 2 मरीजों की मौत कोरोना से हुई। जबकि, 9 जिलों में नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। सीकर में सर्वाधिक 173 नए संक्रमित बढ़े तो बाड़मेर में 96, नागौर में 87, जोधपुर में 75, झालावाड़ में 73, झुंझुनूं में 65, पाली में 56, जयपुर में 51 तथा राजसमंद में 19 नए व्यक्तियों में संक्रमण का पता चला।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 9897, जयपुर में 8215, अलवर में 6522, कोटा में 3945, बीकानेर में 3597, पाली में 3559, अजमेर में 3448, भरतपुर में 3341, सीकर में 2275, नागौर में 2157, बाड़मेर में 2086, उदयपुर में 2070, धौलपुर में 2064 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। भीलवाड़ा में 1618, जालोर में 1310, झालावाड़ में 1099, सिरोही में 1069 मरीज नामांकित हो चुके हैं। इसके अलावा राजसमंद में 989, झुंझुनूं में 903, डूंगरपुर में 835, चूरू में 774, चित्तौडग़ढ़ में 704, टोंक में 514, श्रीगंगानगर में 505, करौली में 492, दौसा में 450, बूंदी में 439, बांसवाड़ा में 387, बारां में 386, प्रतापगढ़ में 327, हनुमानगढ़ में 308, जैसलमेर में 301, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं ।