राजस्थान के आईएएस अधिकारी और टोंक कलेक्टर गौरव अग्रवाल के एक ट्वीट ने वायरल होकर तहलका मचा दिया है इस ट्वीट में उन्होंने देश में लोकतंत्र एवं फ्री स्पीच का हवाला देकर यह पूछा है की यहां पर अमूमन भ्रष्ट कहा जाता है वहां पर न्यायाधीश पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया जाए तो उससे कोर्ट की अवमानना कैसे हो सकती है।

गौरव अग्रवाल का ट्वीट इस प्रकार है, “इस देश में कोई भी किसी के ऊपर भी करप्शन का चार्ज रोजाना लगा सकता है, डेमोक्रेसी है, फ्री स्पीच है, हकीकत में तो हमको बाइ डिफॉल्ट चोर समझा जाता है, तो जज के ऊपर करप्शन के आरोप अवमानना कैसे हुई.”