टोंक 21 अगस्त। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशो के तहत पूरे जिले में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत धुआंखुर्द गांव में 35 वर्षों बाद आम रास्ता खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार तहसीलदार दूनी विनिता स्वामी एवं राजस्व टीम के द्वारा ग्राम पंचायत घाड के ग्राम धुआंखुर्द में सर्वे के पश्चात चिन्हित किए गए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धुआंखुर्द के विद्यालय के खेल मैदान व गांव का पुराना रास्ता जो राजस्व रिकार्ड में 25 फीट चौडाई का है किन्तु मौके पर जिसकी चौडाई केवल 2 फीट रह गई थी को खुलवाया गया। इस पर लगभग 35 वर्षों से अतिक्रमण था। जिससे गांव के सभी लोग सुगम आवागमन को लेकर परेशान थे। गांव के ही 10-15 प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा यह अतिक्रमण किया गया था। जिसे प्रशासन द्वारा पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में हटवाकर इस रास्ते का खुलासा करवाया गया। रास्ता खुलने से सभी ग्रामवासी खुश हैै। ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता मुख्य सडक से गांव को जोडता है। खेती-बाडी तक पहुच के लिए सहज व सुलभ है। ग्रामवासियों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन में देर है किन्तु अंधेर नहीं।

Leave a Reply