उदयपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। स्वच्छता सर्वेक्षण में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग में राजस्थान का उदयपुर 54वें स्थान पर आया है। गत वर्ष की अपनी 136वीं रैंकिंग में उदयपुर ने सुधार किया है। राजस्थान में उदयपुर पहले स्थान पर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की। दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में लगातार चौथी बार इंदौर को सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल हुआ। वहीं गुजरात के सूरत को दूसरा और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसमें जयपुर और जोधपुर 28वें और 29वें नंबर पर रहे हैं। सर्वेक्षण में 100 से ज्यादा शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य छत्तीसगढ़ और 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे साफ राज्य झारखंड घोषित किया गया। 100 से ज्यादा शहरों-निकायों वालें राज्य की रैंकिंग में राजस्थान 9वें नंबर है।

Leave a Reply