जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हुईं सामूहिक हत्या की घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि, इस तरह की घटनायें होना चिंताजनक हैं, और राज्य सरकार को तुरंत प्रभाव से इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिये। डॉ. पूनियां ने कहा कि, कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में जनसाधारण है ही नहीं, इसी कारण लोगों की समस्याओं की ओर उसका ध्यान ही नहीं है। पिछले कुछ दिनों में चूरू, करौली सहित कई स्थानों पर परिवार सहित सामूहिक आत्महत्या की घटनायें घटित हुई हैं, लेकिन सरकार अभी तक किसी भी घटना में आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं लगा पाई, परिवार के परिवार आत्महत्या कर लें, इसके पीछे कोई बड़ी वजह होगी, सरकार को इसकी तह तक जाना चाहिये कि लोग इस तरह का दुखद कदम क्यों उठा रहे हैं, इसका पता लगाकर सरकार के स्तर पर स्थानीय स्तर पर कोई काउंसलिंग करने की व्यवस्था होनी चाहिये और अगर आत्महत्या के कारणों में किसी अन्य का हाथ हो तो उसका पता लगाकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिये, ताकि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि जनता की प्राथमिक जरूरतों को पूरा करना सरकार का दायित्व है, और प्रदेश की सरकार अपने इस दायित्व को पूरा करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। आपसी झगड़ों से अपनी सरकार बचाना और इसके लिये सारे काम छोड़कर बाड़ेबंदी करना ही सरकार का काम रह गया है, इससे प्रदेश में हालात खराब हैं, इसलिये सरकार के स्तर पर आमजन की सुध लेने वाला कोई नहीं है।