जयपुर, 20 अगस्त । राज्य के एक्स स्टूडेंट्स को भी सरकारी कॉलेजों में अस्थाई प्रवेश मिल सकेगा। इसके लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने एडमिशन पोर्टल के एडमिन पोर्टल पर प्रमोट एक्शन खोल दिया है। इसके तहत कॉलेजों की प्रवेश प्रबंधन टीम एक्स स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में अस्थाई प्रवेश दे सकेगी। इसके लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है।
निदेशालय की ओर से जारी की गई प्रवेश प्रक्रिया नियमावली में एक्स स्टूडेंट्स के प्रवेश को लेकर असमंजस की स्थिति थी। इस संबंध में विभिन्न सरकारी कॉलेजों की ओर से निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा गया था। इस पर निदेशालय ने गाइडलाइन जारी की है। इसमें सभी प्राचार्यों से कहा गया है कि वे एक्स स्टूडेंट्स से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें फीस जमा करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्हें कहा गया है कि एडमिशन पोर्टल के एडमिन लॉगिन में प्रमोट एक्शन सेक्शन में एक्स स्टूडेंट्स को भी स्नात्तक पार्ट द्वितीय, तृतीय तथा पीजी उत्तराद्र्ध के लिए पात्र मानते हुए 31 अगस्त तक उनकी फीस जमा करवाना सुनिश्चित करें।