जयपुर,20 अगस्त(हि.स.)। पुलिस महानिदेशक ने समस्त पुलिस कर्मियों से कोरोना काल के दौरान किये जा रहे अच्छे कार्यों को भविष्य में भी पूर्ण मनोयोग एवं तत्परता के साथ करने का आव्हान किया है। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने राजस्थान पुलिस के फेसबुक व ट्विटर सहित सोशल मीडिया पर दिये गये संदेश में पुलिस कर्मियों से दिन प्रतिदिन के पुलिस कार्याेे के साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने में योगदान को जारी रखने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि विगत लगभग छह माह के समय में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के कार्य में राजस्थान पुलिस के सभी कर्मियों और अधिकारियों द्वारा कठिन परिश्रम एवं सतत कर्तव्यनिष्ठा से सराहनीय कार्य किया गया। समाज एवं प्रशासन के विभिन्न स्तरों पर उसकी प्रशंसा भी की गयी है। उन्होंने इस कठिन समय में पुलिस कर्मियों द्वारा दिखाई गयी मानवीय संवेदना और पीडितजन व असहायों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के लिये साधुवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी की रोकथाम में पुलिस बल का योगदान यज्ञ में डाली गयी पवित्र समीधा के रूप में पुण्यकारी कर्म है। राजस्थान पुलिस के प्रत्येक सदस्य को अपनी थकान, परेशानी और तनाव से ऊपर उठकर इसी कल्याणकारी रूप में अपने कर्तव्य को देखना और समक्षना चाहिये। उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपने रोजमर्रा के पुलिस के कामकाज,अपराधों की रोकथाम,कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य राजकार्यों के साथ-साथ कोरोना से अपने स्वयं के बचाव के प्रति पूर्णत: सर्तक रहने पर बल दिया है। उन्होंने फील्ड यूनिट के प्रभारी अधिकारियों और सभी कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र व कार्यस्थल पर कार्यरत पुलिस बल की कोरोना से रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाए अपनाने तथा उन्हें निरन्तरता में लागू रखने के निर्देश दिये। पुलिस महानिदेशक ने थानों-चैकियों एवं अन्य कार्यालयों में आने-जाने वाले परिवादी, गवाह,अभियुक्त आदि तथा सम्पर्क में आने वाले आमजन की भी कोरोना से हिफाजत के लिए आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने में भी बीट कांस्टेबल, पी.सी.आर. वैन तथा गश्ती दलों द्वारा जनमानस में संदेश देने का कार्य भी जारी रखने की जरूरत है। साथ ही जारी दिशा-निदेर्शो व कानूनी प्रावधानों की पालना नहीं की करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की भी जरूरत है।

Leave a Reply