नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने लुक्स और ग्लैमरस स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं. उनका हर लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है. ऐसा ही हाल ही उनके जिम लुक को लेकर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, मलाइका अरोड़ा की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका जिम लुक देखने लायक है. इन फोटो और वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने न्यूड शेट आउटफिट में नजर आ रही हैं. मलाइका अरोड़ा की यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया प्र खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से जुड़ा एक वीडियो वूंपला ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपनी कार से उतरकर जिम की तरफ बढ़ती हैं. तभी वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनसे फोटोज के लिए कहते हैं, जिसपर एक्ट्रेस पीछे मुड़कर पोज भी देती हैं. अपने इस जिम लुक में मलाइका अरोड़ा न्यूड शेट आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल के तौर पर एक बन बनाई नजर आ रही हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मलाइका के जिम लुक ने लोगों का इतना ध्यान खींचा हो. इनके अलावा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी न्यूड शेड आउटफिट में नजर आ चुकी हैं.