नई दिल्ली : फेसबुक-बीजेपी विवाद को लेकर शशि थरूर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों ने लोकसभा के  को खत लिखा है. स्पीकर ओम बिड़ला को लिखे गए इस खत में बीजेपी सांसदों ने मांग की है कि थरूर को आईटी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटाया जाए. दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ओर कार्यकर्ताओं के पक्ष में अपनी नीतियों से समझौता करने का आरोप लगा था, जिसपर थरूर ने एक ट्वीट कर कहा था कि आईटी मामलों की संसदीय समिति इस बारे में फेसबुक की सफाई सुनना चाहेगी. निशिकांत दूबे सहित समिति में शामिल एनडीए के कई सदस्यों ने इसका विरोध किया है. उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई है कि थरूर ने यह मुद्दा समिति के सदस्यों के सामने रखे बिना इसपर सार्वजनिक बयान दिया.

थरूर को समिति के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग के साथ निशिकांत दूबे ने लिखा, ‘शशि थरूर जी का कार्यकाल विवादित रहा है. अंग्रेजीदां अंदाज़ और विदेशी लहजे में बात करने से किसी को संसदीय संस्था क अपमान करने की स्वतंत्रता नहीं मिल जाती है.’ बता दें कि थरूर और दूबे दोनों सांसदों ने एक दूसरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा है. 

14 अगस्त को अमेरिकी अखबार ‘Wall Street Journal’ में एक लेख छपा, जिसमें फेसबुक पर आरोप लगे हैं कि फेसबुक भारत में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्ट किए जाने वाले हेट स्पीच के पोस्ट को नज़रअंदाज़ करता है. इस लेख में फेसबुक के एक अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है कि संस्था के अंदर ऐसा कहा गया था बीजेपी कार्यकर्ताओं को दंडित करने से ‘भारत में कंपनी के कारोबार पर असर पड़ेगा.’

मामला उछलने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस मामले में आईटी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सामने सवाल-जवाब के लिए फेसबुक को समन भेजने की बात कही थी. थरूर इस समिति के अध्यक्ष हैं. इस पर समिति के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई थी.  

Leave a Reply