जयपुर/ टोंक19 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टोंक द्वारा बुधवार को चिकित्सक विशेषज्ञ (स्त्रीरोग) मातृ शिशि स्वास्थ्य केन्द्र (एमसीएच) सआदत अस्पताल टोंक को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। आरोपित चिकित्सक द्वारा एक महिला के इलाज के लिए पीडित से रिश्वत मांगी गई थी। फिलहाल आरोपित चिकित्सक के घर सहित अन्य बैंक खाते खंगाले जा रहे है। एसीबी टोंक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि पीडित फरीद खान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टोंक में शिकायत दर्ज करवाई थी कि चिकित्सक विशेषज्ञ (स्त्रीरोग) मातृ शिशि स्वास्थ्य केन्द्र (एमसीएच) सआदत अस्पताल टोंक के ज्ञानेंद्र बंसल उसकी पत्नी शमा परवीन की मंगलवार देर रात 3 बजे तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद उसे टोंक के जनाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पत्नी के इलाज के लिए जब पीडित चिकित्सक ज्ञानेंद्र बंसल से मिला तो उसने इलाज के लिए उससे बारह हजार रुपये रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद चिकित्सक बंसल एक हजार रुपये लेने के लिए तैयार हुआ। सूचना का सत्यापन होने के बाद एसीबी ने ट्रेप की योजना बनाई। जैस ही पीडि़त ने डॉक्टर को रिश्वत की रकम दी एसीबी ने दबोच लिया। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरोपित चिकित्सक के पास से 1 लाख 54 हजार रुपये भी बरामद किए गए। इसके बारे में पूछने पर आरोपित चिकित्सक कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके कारण इस राशि को भी संदिग्ध मानते हुए जब्त कर लिया गया।

Leave a Reply