भारत में कोरोनावायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, देश में टेस्टिंग के आंकड़ों में भी लगातार इजाफा हुआ है। पिछले बुधवार से गुरुवार के बीच पहली बार भारत में 9 लाख 18 हजार टेस्ट हुए हैं। इस लिहाज से भारत जल्द ही कोरोना टेस्टिंग में प्रतिदिन 10 लाख के आंकड़े को छूने के करीब आ गया है। बता दें कि 1 अगस्त तक देश में हर दिन 4 से 5 लाख टेस्ट प्रतिदिन ही हो रहे थे। हालांकि, बीते 20 दिनों में आईसीएमआर ने इस क्षमता को दोगुना कर लिया है।

देश में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 69 हजार 652 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 लाख के पार हो गई। इतना ही नहीं देश में पिछले एक दिन में 977 लोगों की जान भी गई है और अब कुल मौतों का आंकड़ा 53 हजार 866 पर पहुंच गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर है।

इस बीच मई के बाद पहली बार देश में कोरोना का पॉजिटिवटी रेट नीचे गिरता नजर आ रहा है। यानी अब बराबर टेस्टिंग पर भी संक्रमितों की कम संख्या सामने आ रही है। बता दें कि 9 अगस्त तक देश में पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी के आसपास था। लेकिन इसके बाद से ही यह दर लगातार घट रही है। मंगलवार तक के आंकड़ों की बात करें, तो यह दर 8.72% ही रह गई।

इसी तरह अब हर दिन मिलने वाले संक्रमितों के आंकड़े में भी स्थिरता आई है। पिछले दो हफ्तों में हर दिन मिलने वाले पीड़ितों की संख्या 60,000 के मध्य रेंज में है। इससे पहले 8 दिन तक देश में प्रतिदिन 50 हजार की रेंज में केस आए थे, जबकि एक-एक हफ्ते के लिए देश में 30 हजार और 40 हजार की रेंज में संक्रमित मिले। फिलहाल भारत में कोरोना के मामले दोगुने होने की दर 30 दिन के करीब है।

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 6 लाख 28 हजार के पार हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 346 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 21,033 हो गई है। देश के कुल मौतों में एक-तिहाई से ज्यादा हिस्सा महाराष्ट्र का ही है।

Leave a Reply