देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 54 हजार 963 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर 969 मरीजों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 326 मरीजों की मौत हुई। यहां मरने वालों का आंकड़ा अब 21,359 हो गया है। तमिलनाडु में 116 और कर्नाटक में 102 मरीजों ने जान गंवा दी।
उधर, यूपी में एक दिन में रिकॉर्ड 95 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां मरने वालों की संख्या अब 2,733 हो गई है। आंध्र प्रदेश में भी 95 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। पश्चिम बंगाल में 53, पंजाब में 37, दिल्ली में 22, मध्य प्रदेश में 12, राजस्थान और हरियाणा में 11-11, तेलंगाना में 10, केरल और उत्तराखंड में 9-9, ओडिशा और पुडुचेरी में 8-8, जम्मू कश्मीर में 6, छत्तीसगढ़ में 4, गोवा में 2 और अंडमान निकोबार में 1 मरीज ने जान गंवा दी।
20 दिनों में 18 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत
पिछले 20 दिनों में संक्रमण के चलते 18 हजार 409 मरीजों की मौत हो गई। इसके पहले जुलाई में 19 हजार 142 और जून में 12 हजार 4 संक्रमितों की मौत हुई थी। अगर मरीजों की मौत की यही रफ्तार रही तो 31 दिसंबर तक देश में 1.74 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा देंगे।