बारां 20 अगस्त। जिले के अटरू कस्बे के पास पार्वती नदी के किनारे हो रहे अवैध बजरी खनन के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान अचानक बजरी की खदान ढहने से 7 लोग दब गए। इस दौरान 4 की मौत हो गई, जबकि 3 जने गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अटरू चिकित्सालय भेजने पर बारां के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू आरंभ किया। अटरू कस्बे के उपखंड अधिकारी राहुल मल्होत्रा ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली थी कि पार्वती नदी के किनारे बजरी का अवैध खनन करने गए कुछ मजदूरों पर बजरी की खदान गिर गई है। इस पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर खदान की मिट्टी धंसने से दबे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ किया गया। इस दौरान 4 मृतकों के शव निकाले गए, जबकि 3 गंभीर घायलों को उपचार के लिए अटरू के चिकित्सालय भेजा गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बारां रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मरने वालों में रवि सेहरिया, बच्चन सेहरिया, फूला सेहरिया व सीमा शामिल है। घायलों का ब्यौरा नहीं मिल पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। अटरू कस्बे के पास से गुजर रहे पार्वती नदी में अवैध खनन का काम लम्बे समय से चल रहा है। कुछ मजदूर गुरुवार को भी इस इलाके में नदी के तलहटी में बनी खाईयों में बजरी का खनन कर रहे थे। खनन के दौरान ऊपर मौजूद मिट्टी और बजरी का बड़ा हिस्सा इन मजदूरों पर गिर पड़ा। हादसे के वक्त इस जगह पर आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे, जो मिट्टी में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मजदूरों को मलबे से निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया।