जिले की बनास नदी में मंगलवार को डूबने से एक परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार, एक परिवार के तीन चचेरे भाई नहाते समय गहरे पानी मे चले गए। उनमें से दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं, एक को बचा लिया गया। प्रशासन को सुचना मिलने के बाद पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। जानकारी अनुसार, टोंक जिले की बहीर कलंदर बस्ती से गहलोद घाट पर तीन बच्चे नहाने पहुंचे थे। इस दौरान बनास में नहाते समय दिशान(13) और शोएब (13) अचानक गड्ढे में डूबने लगे। इन्हे बचाने गया इरफान (16) भी पानी गहरा होने के कारण डूबने लगा। जिसे स्थानीय लोगो ने बचा लिया। वहीं, दिशान और शोएब की डूबने से मौत हो गई।
बजरी खनन से बने गड्ढे
मौके पर पंहुची पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू करते हुए करीब 40 मिनट बाद दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाले। आसपास के लोगों का कहना था कि बनास में अवैध बजरी खनन से बने गहरे गड्ढों ने एक बार फिर से दो मासूमों की जान ले ली।