कोटा, 19 अगस्त। बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लेने के बावजूद 10 लाख रुपए की डिमांड करने वाली हनीट्रैप गैंग के एक सदस्य आरोपी एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल को भीमगंजमंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 26 अगस्त तक के लिए जेल भेज दिया गया है।
  थाना प्रभारी हर्षराज  सिंह खरेड़ा ने बताया कि 20 जून को फरियादी सीताराम ने एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हूं। मुझे घरेलू कार्य साफ-सफाई व रोटी बनाने के लिए कामवाला/कामवाली की आवश्यकता थी। लॉकडाउन से पूर्व एक महिला मेरे घर घरेलू काम करने की बात करने आई तब मैंने उसे यह कहकर काम पर रखने से इंकार कर दिया कि अभी तो कोरोना की वजह से काम पर नहीं रख सकता। लॉकडाउन समाप्त होने पर 6 जून को मेरे फोन नंबर पर एक लड़की का फोन आया और उसने कहा कि मेरी मम्मी लॉकडाउन से पूर्व आपके पास काम की तलाश में आई थी। मैं झाड़ू पोछा करना चाहती हूं।उक्त लड़की 7 जून को 1 दिन काम पर आई तथा महीने के अधिक पैसे मांग रही थी,इसलिए 1 दिन की मजदूरी देकर उसे रवाना कर दिया गया था।
    फरियादी के अनुसार करीब चार-पांच दिन बाद उक्त लड़की ने किसी बाबूलाल मेघवाल नामक अधिवक्ता से फोन करवा कर मुझ पर झूठा बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुझसे 1.40 लाख रुपए  नगद ले लिए तथा बाद में उक्त लड़की ने अधिवक्ता बाबूलाल मेघवाल ने बार-बार मुझे फोन करके बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए 10 लाख रुपए की डिमांड की है।
उन्होंने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान के पश्चात  मामले में हनीट्रैप गैंग  के सदस्य मुमताज उर्फ जीनत,अनीता राठौर व निसार मोहम्मद को 30 जून को गिरफ्तार किया गया था। रिमांड अवधि समाप्त होने के  के पश्चात न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया था। उन्होंने मामले में एक आरोपी एडवोकेट बाबूलाल मीणा को मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया था।

Leave a Reply