इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020 ) इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का आगाज होने में सिर्फ एक महीने का वक्त बचा है। ऐसे में आईपीएल टीमों और खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। लगभग सभी टीमों ने अपनी खिलाड़ियों को कैंप में बुलाकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस का ट्रेनिंग कैंप भी शुरू हो गया है और एक-एक करके खिलाड़ी यहां पहुंच रहे हैं। मुंबई इंडियंस के कैंप में पहुंचे खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं। खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहा है। मुंबई इंडियंस के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बुमराह नेट्स में जमकर यॉर्कर की बरसात कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह इस समय बेस्ट गेंदबाज हैं। अहम मौकों पर उन्होंने मुंबई इंडियंस को हर बार सहायता की है। उनकी विकेट लेने की क्षमता या बिना विकेट लिए अच्छी गेंदबाजी की क्षमता कम गेंदबाजों के पास है। बेशक उन्हें पिछले कुछ माह में अनेक चोटों से गुजरना पड़ा है। लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में मुंबई इंडिंयस का पहला विकल्प होंगे। बुमराह में आईपीएल में अबतक 77 मैचों में 7.55 की इकोनॉमी से 82 विकेट लिए।