कोटा 19 अगस्त । कोटा शहर में बुधवार का दिन राहत भरा रहा । आज केवल 36 कोरोना के मरीज मिले लेकिन दो मरीजों की मौत हो गई । कोटा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार सुबह कोटा जिले में (रामगंजमंडी से एक सहित) 35 एवं रात को विज्ञान नगर से एक कोरोना का मरीज मिला । इसके अलावा बारां जिले से सुबह दो एवं रात को 3 कोरोना पॉजिटिव मिले । बूंदी से रात को एक कोरोना संक्रमित का मामला मिला ।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के कंसुआ अफॉर्डेबल टाउन से 6, कोटा जंक्शन से 3, हाउसिंग बोर्ड बल्लभ बाड़ी से 3, नयापुरा से 2, सेंट्रल जेल, कुन्हाड़ी, किशोरपुरा, झालीपुरा, टीचर्स कॉलोनी, दादाबाड़ी, संजय गांधी नगर, प्रेम नगर थर्ड, डीसीएम, डीसीएम सर्वोदय नगर, देवली अरब रोड, जवाहर नगर, छत्रपुरा तालाब, बोरखेड़ा, गोकुल कॉलोनी, श्रीपुरा, कोटडी भील बस्ती, रंगबाड़ी, गणेश नगर, कोटडी गोरधनपुरा, विज्ञान नगर से 1-1 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
इसके अलावा बारां जिले के छीपाबड़ौद से दो, राजपुरा, धरनावदा एवं सीसवाली से 1-1 व बूंदी के रेगर मोहल्ला से एक कोरोना संक्रमित मिला ।

कोटा में दो कोरोना पॉजिटिव की मौत

कोटा के विज्ञान नगर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध 18 अगस्त को शाम 6.31 बजे सांस लेने में कठिनाई के कारण भर्ती हुए । मरीज हाई बीपी, लेटरल निमोनिया से पीड़ित था और वेंटिलेटर पर था । उनकी 19 अगस्त को 2.05 बजे मौत हो गई ।
इसके अलावा झालीपुरा कोटा निवासी 69 वर्षीय महिला को 17 अगस्त को दोपहर 2.27 बजे सांस लेने में कठिनाई और खांसी की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया । द्विपक्षीय निमोनिया हो रहा था और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था । मरीज हृदय रोग, हाई बीपी और मधुमेह से पीड़ित थी । उनकी 19 अगस्त को शाम 4 बजे मौत हो गई ।

Leave a Reply