कोटा 19 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना की गति रुकने का नाम नहीं ले रही है । कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमित के 34+2 (बारां)=36 नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा जिले में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4037 पहुंच गया है । संजय गांधी नगर में एक माह का शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के कंसुआ अफॉर्डेबल टाउन से 6, कोटा जंक्शन से 3, हाउसिंग बोर्ड बल्लभबाड़ी से 3, नयापुरा से 2, सेंट्रल जेल, कुन्हाड़ी, किशोरपुरा, झालीपुरा, टीचर्स कॉलोनी, दादाबाड़ी, संजय गांधी नगर, प्रेम नगर थर्ड, डीसीएम, डीसीएम सर्वोदय नगर, देवली अरब रोड, जवाहर नगर, छत्रपुरा तालाब, बोरखेड़ा, गोकुल कॉलोनी, श्रीपुरा, कोटडी भील बस्ती, रंगबाड़ी, गणेश नगर, कोटडी गोरधनपुरा से 1-1 एवं बारां से 2 व रामगंजमडी से एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
सूची इस प्रकार है
36 cases positive for Covid-19 reported from medical college lab.
35m Nayapura
30m Gokul colony
46f Borkheda
57f Nayapura
24f Chatarpura talab
41f jawahar nagar
60f Ashok colony gumanpura
25f Vallabhbari
37m Sarvoday nagar devli arab road
60m ,55f housing board vallabhbari
65m kotari
50m Shree pura
27m ,42m, 48m Kota junction
38m Kotari Goverdhanpura
23f Ganesh Nagar
30m bil basti rangbadi
48f ,31f ,38m, 17m ,31m ,38f Kansua affordable town
38m DCM
27m prem nagar 3rd DCM
1 month Male from Sanjay Gandhi Nagar.
55m Rajpura, Baran.
27m Ramganj mandi.
55f Darnawada Baran.
38m teachers colony dadabari.
69f jhalipura.
37m shorpura.
57m kunadi.
35m central jail