गुरुग्राम के सुशांत लोक पॉश सोसाइटी में रहने वाले लंदन के किशोर से मारपीट और यौन शोषण के मामले में सोमवार देर रात पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए एक युवक की पहचान 20 वर्षीय वजीराबाद निवासी विशाल के रूप में हुई है। वहीं दूसरा आरोपी नाबालिग है।  दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लंदन के किशोर ने सोशल मीडिया पर उन्हें गाली दी थी। उसी का बदला लेने के लिए उसके साथ सोसाइटी में 23 जुलाई की रात मारपीट की गई थी। उसका वीडियो भी बनाया गया था। सुशांत लोक थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि इस घटनाक्रम में कौन-कौन शामिल हैं। विशाल ने पूछताछ में बताया कि किशोर ने उसको गाली दी थी। उसी को लेकर उसके साथ मारपीट की गई। विशाल ने बारहवीं में पढ़ाई छोड़ दी थी, जबकि दूसरे नाबालिग आरोपी ने अभी 12वीं पास की है। वह कॉलेज में दाखिला लेने की तैयारी कर रहा है।

ऐप पर हुई थी दोस्ती : लंदन के पीड़ित किशोर की आरोपियों से एक ऐप के जरिये दोस्ती हुई थी। ऐप आपस में सभी बातें करते थे। जुलाई महीने में ऐप ही लंदन के किशोर और किरी दूसरे किशोर के बीच की बात को लेकर विवाद हो गया।

फुटेज को जब्त किया- सुशांत लोक थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि किशोर की मां ने कुछ वीडियो कुछ वीडियो को साझा किया था। इसके अलावा सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी जब्त किया है। फुटेज को खंगाला जा रहा है। उसमें सामने आए तथ्यों पर पूछताछ होगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों की पहचान हो गई है।

यौन शोषण का भी आरोप-पीड़ित की मां ने बताया था कि लड़कों ने उनके बेटे का पीटते हुए वीडियो भी बनाया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। लगभग आठ से दस मिनट तक यह पूरा घटनाक्रम चला और उसकी शर्ट भी फाड़ दी। मां ने आरोपी युवकों पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया है। उनका कहना था कि इस दौरान सोसाइटी में कई लोग घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया।

Leave a Reply