टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपना इंटरनैशनल डेब्यू आज से ठीक 12 साल पहले किया था। विराट ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डांबुला में करियर का पहला इंटरनैशनल मैच खेला था। उस मैच में विराट हालांकि कि कुछ खास नहीं कर सके थे और 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस तरह से विराट ने आज इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं। विराट की कप्तानी में भारत ने 2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद से सीनियर टीम में उनको शामिल किए जाने की बातें होने लगी थीं। विराट ने अपने पहले इंटरनैशनल मैच में गौतम गंभीर के साथ पारी का आगाज किया था। विराट ने 22 गेंद पर 1 चौके की मदद से 12 रन बनाए थे। भारत को हालांकि उस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। विराट ने इकलौता चौका चामिंडा वास की गेंद पर लगाया था। 12 साल के इस करियर में विराट ने अभी तक 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनैशनल और 81 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। विराट ने इस दौरान 53.63 की औसत से 7240 टेस्ट रन, 59.34 की औसत से 11867 और 50.8 की औसत से 2794 टी20 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मैट में विराट ने 50 से ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं। विराट अभी तक कुल 70 सेंचुरी जड़ चुके हैं। उन्होंने 27 टेस्ट और 43 वनडे इंटरनैशनल सेंचुरी जड़ी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट के 12 साल के इंटरनैशनल करियर के लिए उन्हें बधाई दी है।