वेब सीरीज ‘आश्रम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें बॉबी देओल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। बॉबी ने इसमें बाबा निराला की भूमिका निभाई है। इसके अलावा इसमें चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अदिती पोहांकर और अध्ययन सुमन ने अहम भूमिका निभाई है। 28 अगस्त को यह वेब सीरीज ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस थ्रिलर-ड्रामा सीरीज से बॉबी देओल डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। ट्रेलर में आप देखेंगे कि बॉबी देओल, काशिपुर में लोगों को बाबा निराला बनकर ठगते हैं। लोगों को भी उन में विश्वास पैदा होता है। गरीबों के मसीहा बाबा निराला की जिंदगी में परेशानियां तब आती हैं जब उनके पास की जमीन में एक लड़की का कंकाल मिलता है। इसका असर, राज्य सरकार पर भी पड़ता है। जांच होने पर आश्रम से इस लड़की का कनेक्शन निकलता है।  राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को अपने फिल्मों के जरिए उजागर करने वाले डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर प्रकाश झा भी अपनी इस वेब सीरिज के लिए काफी उत्साहित हैं लेकिन साथ में उन्हें इस बात का डर है कि धर्म गुरुओं की नीतिओ और कूटनीतियों की पृष्ठभूमि पर बनी इस वेब सीरीज़ को कहीं कुछ लोग गलत बताकर इसे विवादों में डाल दें इसलिए उन्होंने ट्रेलर से पहले एक खास डिसक्लेमर रिलीज भी कर दिया जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि इस वेब सीरिज से किसी को ठेस पहुंचाने की उनकी कोई मंशा नहीं है। दरअसल प्रकाश को डर है कि उनकी इस बेव सीरीज को कुछ लोग गलत तरीके से न पेश करें। उन्होंने अपने संदेश में साफ कह दिया है कि उन्होंने इसे मनोरंजन के लिए बनाया है। आपको बता दें कि 28 अगस्त 2020 को एम क्स प्लेयर पर ‘आश्रम’ को रिलीज किया जाएगा। खास बात ये है कि इसमें बॉबी एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में वे पगड़ी पहले, दाढ़ी और तिलक के साथ दिखाई देंगे। इससे पहले कभी भी बॉबी को इस तरह देखा नहीं गया है। बॉबी भी अपनी इस सीरिज के लिए काफी उत्साहित हैं और हाल ही में उन्होंने अपने फैंस के साथ अपनी फींलिंग शेयर की।

Leave a Reply