जोधपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। शहर के निकटवर्ती गंगाणी भवाद रोड पर मंगलवार सुबह बाइक पर मजदूरी के लिए जा रहे एक श्रमिक की गाड़ी अनियंत्रित होकर किसी जानवर से टकरा गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। करवड़ थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि भोपालगढ़ के बिरानी का रहने वाला 30 वर्षीय जगदीश पुत्र बालाराम बावरी मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह वह बाइक लेकर करवड़ की तरफ निकला था। तब गंगाणी- भवाद रोड पर उसके बाइक के सामने कोई जानवर आ गया। इससे टकराने पर गंभीर रूप से घायल हो गया। तब सूचना पर उसे तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। मगर उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर परिजन पहुंचे। कार्रवाई की जा रही है। शव को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।