अगर तुलसी वाला दूध पिएं तो यह कई बीमारियों में रामबाण साबित होगा। दूध पोषण के लिहाज से अमृत के समान है और तुलसी को औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कई रोगों से आपकी रक्षा करती है। वैसे तो आप सभी जानते हैं यह दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं प्राकृतिक औषधिय गुणों से भरपूर तुलसी के पत्तों को दूध में मिलाकर पीने से किन-किन बीमारियों में फायदा होता है।

वायरल फ्लू से राहत: बदलते मौसम के चलते होनेवाले वायरल फ्लू से शरीर कमजोर हो जाता है। ऐसे में वायरल फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को दूध में तुलसी के पत्ते, लौंग और काली मिर्च मिलाकर गर्म कर लेना चाहिए, फिर उस दूध को ठंडा करके पी लेना चाहिए। तुलसी में मौजूद एंटी-इन्फ्लेमेट्री तत्वों से फ्लू के लक्षणों को नष्ट करने में मदद मिलती है। जल्दी ही ये फ्लू को ठीक कर देता है।

सिरदर्द होगा दूर: अगर किसी इंसान को अधिकतर सिरदर्द की शिकायत रहती है तो तुलसी और दूध के फेटकर रोजाना पीना चाहिए। इससे सिरदर्द से काफी राहत मिलेगी।

तनाव होगा दूर : दूध और तुलसी का सेवन करने से नर्वस सिस्टम भी ठीक रहता है। इसे पीने से तनाव दूर होता है।

किडनी स्टोन से मिलेगी निजात: अगर किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन है तो दूध पीना चाहिए। इसको पीने से स्टोन धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाएगा।

सांस सम्बंधी परेशानी होगी दूर: जिन लोगों को सास सम्बंधी कोई परेशानी है तो वे भी इस दूध को हर रोज पीये। इसे पीने से आपको काफी आराम मिलेगा।

हृदय रहेगा स्वस्थ: अगर किसी व्यक्ति को हृदय रोग है तो ऐसे लोगों को सुबह खाली पेट दूध और तुलसी का सेवन करना चाहिए।

Leave a Reply