सवाई माधोपुर 18 अगस्त। जिले के निकटवर्ती दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में मडांवरी थाने के बगड़ी गॉव में एक 13 वर्षीय मूक बधिर दलित बच्ची से सामूहिक बलात्कार की घटना मामले को लेकर सभी आरोपियों की गिरतारी व अन्य मांगो को लेकर पूर्व संसदीय सचिव एवं भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल सोमवार को लालसोट उपखंड मुख्यालय पर ग्रामीणो के साथ में धरने पर बैठे। सड़क पर हुऐ इस धरना प्रदर्शन के दौरान हाईवे जाम हो गया। गोठवाल ने कहा कि मडांवरी थाना अन्तर्गत क्षेत्र के गॉव में मूक बधिर दलित किशोरी के साथ गेंगरेप की घटना को आज 15 दिन हो गये है। उसके बाद भी घटना में शामिल सभी लोगो को गिरतार नहीं किया गया। उन्होने बताया कि घटना के बाद हमने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि 15 अगस्त तक अपराधियो को गिरतार नहीं किया गया तो हम पुलिस थाने पर धरना प्रदर्शन करेगें। गोठवाल ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। महिलाऐं सुरक्षित नहीं है। आये दिन बलात्कार और ज्यादति की घटनाऐं हो रही है। मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा यह है कि एक मुक बधिर नाबालिग किशोरी के साथ भी गेंगरेप जैसी घटना हो गई। गोठवाल ने कहा कि जब तक दोषियो को गिरतार नहीं किया जायेगा तब तक धरना जारी रहेगा। चाहे उन लोगो को गोलिया खानी पड़े तो तैयार है। दोपहर 3 बजे से देर रात तक धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान रोड़ पर ही रात को भोजन बनाने की व्यवस्था की गई। स्वंय प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने धरना प्रदर्शन पर उपस्थित लोगो को भोजन कराया। भाजपा नेता व ग्रामीणो ने सभी आरोपियो को गिरतार करने, 25 लाख रुपये का मुआवजा, बालिग होने पर पुनर्वास की व्यवस्था, सरकारी नौकरी व सुरक्षा आदि मांगो को लेकर लगातार 10 घंटे धरने के बाद सभी मांगो पर सहमति बनी बताई।जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभी आरोपियो की गिरफतारी, 25 लाख रुपये मुआवजा, बालिका को सरकारी नौकरी व पीडि़त परिवार की सुरक्षा आदि को लेकर भरोसा दिलाया। भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल ने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि पिछले करीब एक माह से सरकार के नेता होटलो में रहे और क्षेत्र में दरिदों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है। इस दौरान भाजपा नेता शिवशकंर जोशी, अखिल भारतीय बैरवा विकास संघ के पदाधिकारी, रामकिशोर बैरवा, श्यामलाल बैरवा, राममनोहर बैरवा, मुकेश किराड़, राजपाल, सोनू बैरवा, नरेन्द्र पिलानिया, रजनीश, विक्रम आदि उपस्थित थे।