जयपुर,18 अगस्त (हि.स.)। वैशाली नगर थाना इलाके में बैंक कर्मचारी बन एक शातिर ठग द्वारा एक युवती को बातों में फंसा कर गूगल पे को अपडेट करने के नाम पर बैंक खाते से नौ हजार रुपये निकाल लिए। वारदात का पता चलने पर पीडिता के एक परिचित ने इस संबंध में सोमवार को वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है थानाधिकारी ​अनिल जैमन ने बताया कि प्रताप नगर सांगानेर निवासी शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि ठगी की वारदात ऑफिसर कैम्पस सिरसी रोड निवासी उसकी परिचित दिव्याकृती कुमारी के साथ हुई है। 16 अगस्त को  उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया।  जहां फोनकर्ता ने स्वयं को एसडीएफसी बैंक का कर्मचारी बोलना बताया। जिसने बातचीत के दौरान गूगल-पे को अपडेट करने का झांसा दिया और बैंक संबंधी जानकारी मांगी। इस पर पीडिता उसकी बातों में आ गई और उसे बैंक सहित एटीएम की सारी जानकारी बता दी। जिसके कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके बैंक खाते से 9 हजार 199 रुपये निकाले गए है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर ठग की तलाश कर रही है।

Leave a Reply