कोटा 18 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना की गति रुकने का नाम नहीं ले रही है । कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की मंगलवार सुबह 11 बजे की दूसरी रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमित के 27 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3974 पहुंच गया है ।
सुबह की दूसरी पारी में मिले 27 कोरोना मरीजों में कोटा शहर के बोरखेड़ा से सर्वाधिक 12 मामले के अलावा जिले के बड़ोद कस्बे में 2, सुल्तानपुर से 1 एवं कोटा शहर के अन्य क्षेत्र से 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।
विदित है कि आज सुबह कोटा जिले में 55 कोरोना के मरीज मिले थे इनको मिलाकर अब तक 82 का आंकड़ा पहुंच गया है ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा शहर के बोरखेड़ा गोकुल कॉलोनी से 27 वर्षीय युवक एवं 45 वर्षीय महिला, श्री राम कॉलोनी बोरखेड़ा से 21 वर्षीय युवक, महात्मा गांधी बोरखेड़ा से 20 वर्षीय युवक, 40 वर्षीय महिला, ग्रामीण पुलिस लाइन बोरखेड़ा से 15 वर्षीय किशोर, 45 वर्षीय पुरुष, 30 एवं 35 वर्षीय महिला, गणेश धाम बोरखेड़ा से 49 वर्षीय पुरुष, खारे गांव बोरखेड़ा से 28 वर्षीय पुरुष, अक्षरधाम कॉलोनी बोरखेड़ा से 30 वर्षीय महिला, महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक से 45 वर्षीय पुरुष, सोगरिया से 18 वर्षीय युवती एवं 40 वर्ष की महिला, जनकपुरी माला रोड से 40 वर्षीय महिला, डडवाड़ा से 66 वर्षीय वृद्ध, बापू कॉलोनी रोड से 74 वर्षीय वृद्ध, कैलाशपुरी गणेशपुरा रोड से 52 वर्षीय पुरुष, शिवाजी कॉलोनी कोटा जंक्शन से 66 वर्षीय वृद्ध, शहीद भगत सिंह कॉलोनी रोड से 21 वर्षीय युवक, डडवाड़ा रोड नंबर 1 से 23 वर्षीय युवक, संजय नगर से 25 वर्षीय युवक, केशवपुरा सेक्टर 7 से 37 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है । इसके अलावा सुल्तानपुर सरस्वती कॉलोनी से 30 वर्षीय पुरुष एवं बड़ोद सिपाहियों का मोहल्ला से 35 वर्षीय पुरुष, बस स्टैंड बड़ोद से 27 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है
सूची इस प्रकार है
27 more positive cases reported from medical college lab.
27m bus stand Barod
35m sipahiyo ka mohalla Barod
30m Saraswati colony sulantpur
45f , 27m Gokul colony Borkheda
21m Shree Ram colony Borkheda
20m, 40f mahatma gandhi Borkheda
35f , 15m ,30f ,45m gramin police line Borkheda
49m ganesh dhaam Borkheda
28m khare gagva Borkheda
30f akshat dhaam colony Borkheda
45m mahatma gandhi colony mala Phatak
40f, 18f Bada sokariya
40f Janakpuri mala road
66m Dadwada
74m bapu colony rangpur road
52m kelashpuri ganesh pura road
66m shivaj colony kota junction
21m shahid bhagat singh colony rangpur road
23m Dadwada road no 1
25m Sanjay Nagar
37m khesavpura sec7