कोटा 18 अगस्त । कोटा जिले में कोरोना के कहर से हड़कंप मचा हुआ है । चिकित्सा विभाग की मंगलवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोटा जिले में कोरोना संक्रमित के 55 और नए मामले विभिन्न क्षेत्रों से मिले हैं । कोटा में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3937 पहुंच गया है ।
जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के बड़ोद कस्बे में आज कोरोना का कहर बरपा वहां 11 वर्ष से लेकर 52 वर्ष तक के 21 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले । इसमें बड़ोद के अंसारी मोहल्ला से एक साथ 19 पॉजिटिव मिले हैं ।
इसके अलावा बूंदी से भी 30 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विजय सरदाना ने बताया कि कोटा जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र के बड़ोद कस्बे के अंसारी मोहल्ले से 19, हाथ का चौक वार्ड नंबर 3 एवं बस स्टैंड बड़ोद से 1-1, के अलावा कोटा शहर के मोखापाड़ा से 18,21,23 वर्षीय युवती, 55 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवक एवं 85 वर्षीय वृद्धा, श्रीनाथपुरम से 50 वर्षीय पुरुष, केशवपुरा सेक्टर चार से 17 वर्षीय युवती एवं 40 वर्षीय महिला, श्रीपुरा गर्ल्स स्कूल के सामने 18 वर्षीय युवती, छावनी से 24 वर्षीय युवक, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा से 31 वर्षीय महिला व 32 वर्षीय पुरुष, श्रीपुरा से 8 वर्षीय बालिका, 20 वर्षीय युवती व 64 वर्षीय वृद्धा, इंदिरा कॉलोनी विज्ञान नगर से 45 वर्षीय महिला, महावीर नगर तृतीय से 50 वर्षीय पुरुष, महावीर नगर द्वितीय से 12 वर्षीय किशोर, महावीर नगर प्रथम से 19 वर्षीय युवक, डडवाड़ा राधा कृष्ण मंदिर से 26 वर्षीय युवती, विज्ञान नगर से 67 वर्षीय वृद्धा, विवेकानंद नगर से 54 वर्षीय महिला, सूरसागर नहर के पास 25 वर्षीय युवक, दीनदयाल उपाध्याय नगर अनंतपुरा से 54 वर्षीय महिला, कैथूनीपोल से 65 वर्षीय वृद्धा, उद्योग नगर पुलिस थाना से 27 वर्षीय युवक, नांता से 38 वर्षीय पुरुष,नयागांव से 40 वर्षीय महिला, नयापुरा से 47 वर्षीय पुरुष, आरके पुरम से 15 वर्षीय किशोरी, बोरखेड़ा आर के नगर से 36 वर्षीय पुरुष के कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
सूची इस प्रकार है
55 Covid-19 positive cases reported from medical college lab.
16f, 35f , 13f, 10f, 50m, 30f , 21f, 44m, 27m, 11m, 20f, 45f, 52f, 17m, 18m, 23f, 45f, 31f, 40f from Ansari mohalla, Barod.
35m ward no3, hath ka chok , Barod
42m bus stand, Barod
50m shreenath puram
17f, 40f sector 4,keshavpura
18f girls school k samne shripura
24m Chhawni
32m ,31f new colony gumanpura
20f Shreepura
45f Indra colony vigyan nagar
50m mahaveer nagar 3rd
12m mahaveer nagar 2nd
26f Dadwada Radha Krishna Mandir
67f vigyan nagar
54f vivekanand nagar
25m sursagar nahar k pass
54f dindyal upadhyay nagar Anantpura
8f, 64f Shreepura
18f, 21f Mokhapada
65m khaitunipol
27m udhyog nagar police thana
55m,19f Kota
38m Nanta
40f nayagov
47m Nayapura
85f, 21m , 23f,55f Mokhapada
15f rk puram
36m rk nagar Borkheda
19m mahaveer nagar 1st
——————————
30 cases reported positive from Bundi.
——————————-