बूंदी 18 अगस्त। राजस्थान के बूंदी जिले में कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपा रहा है। मंगलवार सुबह कोरोना के 30 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इनमें रिपीट 13 सेंपल शामिल है। इस तरह नए 17 ही केस माने गए, इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 439 तक पहुंच गई है।

इस सूची में लाखेरी के आठ, बूंदी शहर के पांच, केशोरायपाटन के दो, हिंडोली का एक और उनियारा कस्बे का एक मामला शामिल है।
कोटा मेडिकल कॉलेज की ओर से मंगलवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 30 वर्षीय पुरूष वार्ड नंबर 16 लाखेरी, 37 वर्षीय पुरुष बजरंगपूरा लाखेरी, 34 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 13 लाखेरी, 58 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 23 लाखेरी, 32 वर्षीय महिला वार्ड नंबर 14 लाखेरी, 39 वर्षीय पुरुष नगर पालिका लाखेरी, 56 वर्षीय पुरुष नगर पालिका लाखेरी, 58 वर्षीय पुरुष नगर पालिका लाखेरी, 34 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 10 केशोरायपाटन, 16 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 3 केशोरायपाटन, 70 वर्षीय पुरुष हिंडोली जिला बूंदी, 41 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 12 उनियारा, 48 वर्षीय महिला गुरु नानक कॉलोनी बूंदी, 39 वर्षीय पुरुष माटुंदा रोड बूंदी, 32 वर्षीय पुरुष चारभुजा मंदिर बोहरा मोहल्ला बूंदी, 65 वर्षीय महिला तलक देवी की गली बूंदी, 60 वर्षीय महिला सुरंग दरवाजा नाहर का चाहेटा बूंदी शामिल है।
बूंदी जिले में नए कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है। इनके घरों के आसपास जीरो मोबिलिटी एरिया घोषित करने की तैयारियां शुरू की जा रही है। जिला प्रशासन जिले में माकूल प्रबंधन किया हुआ है । बाजारों में भीड़भाड़ इलाकों में एहतियात बरतने की लोगों से अपील की है।

Leave a Reply