बूंदी, 18 अगस्त (हि.स.)। बूंदी नगर परिषद के भाजपा समर्थित सभापति को राज्य सरकार द्वारा निलंबित किये जाने के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार के आदेश पर कांग्रेस की उपसभापति डॉ. हिना अगवान को नगर परिषद सभापति की कमान एक सादा समारोह के दौरान सौंपी गई। सभापति के रूप में पदभार संभालने के बाद कांग्रेसजनों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य चेयरमेन सत्येश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त अरूणेश शर्मा सहित कांग्रेस समर्थित पार्षद मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ. हिना अगवान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। हांलाकि समय बहुत कम है, लेकिन इन चंद दिनों में राज्य सरकार की मंशा के अनुसार जितने कार्य किए जा सकते हैं करवाए जाएंगे। दोपहर बाद निवर्तमान सभापति महावीर मोदी ने भी डॉ. हिना को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।