जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में जुगाड़ की सरकार चल रही है। इस सरकार में जनता बेहाल हो रही है। अपराध बढ़ रहे है तो कोरोनो से मौतें व संक्रमण बढ़ा है। सरकार को जनता से कोई सरोकार नहीं है। वे आज जोधपुर प्रवास पर सर्किट हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की जुगाड़ सरकार के कारण अपराध तो बढ़ ही रहे है जनता भी बेहाल हो रही है। उन्होंने गत दिनों पाक विस्थापितों की मौतों को लेकर दुख जताने के साथ कहा कि केंद्र सरकार पाक विस्थापितों की नागरिकता के लिए कार्य कर रही है। ताकि उन्हें निकट भविष्य में कोई दिक्कत ना आएं।
पूनिया ने कहा कि सरकार के विधायकों की बाड़ाबंदी के फोटो और वीडियो वायरल हुए जोकि जनता देख चुकी है। इसका समय पर जवाब देगी। सीएम की प्रशासनिक व्यवस्था लचर बनी है। जिससे कोरोना के संक्रमितों की संख्या 60 हजार तक पहुंच गई है साथ ही 800 मौतें भी हुई है। जून महिने से अपराध बढऩे के साथ ही टिड्डियों का हमला आदि भी बढ़े है। इससे जनता बेहाल हुई है। जुगाड़ की इस सरकार को जनता जल्द की जवाब भी देगी।