जयपुर, 17 अगस्त। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सोमवार को जोधपुर प्रवास के दौरान शेरगढ़ उपखण्ड के चामू गांव पहुंचकर 11 पाक विस्थापितों की दुखद मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सभी दिव्य आत्माओं को प्रदेश भाजपा परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की एवं प्रदेश भाजपा परिवार की ओर से आर्थिक अंशदान दिया। इस अवसर पर पूनियां ने कहा कि आगे भी हमसे जो बन पड़ेगा हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत दिनों एक ही परिवार के 11 पाक विस्थापितों की दुखद मृत्यु से मन में बहुत तकलीफ हुई, तो आज जोधपुर के शेरगढ़ उपखण्ड के ”चामूÓÓ गांव पहुंचकर लोगों को भरोसा देने के लिए आया हूं कि मेरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से भी आग्रह है कि इस घटना की सत्यता से जांच कराएं और केंद्र सरकार को भी पत्र लिखकर इस घटना के बारे में अवगत कराएंगे। पूनियां ने कहा कि ये लोग बड़ी उम्मीद के साथ जीवन बसर करने के लिए यहां आए, कुछ लोगों को आसरा भी मिला एवं इन लोगों ने अपना जीवनयापन शुरू किया, कहीं ना कहीं इन लोगों की भी मजबूरियां रही होंगी जिसके कारण इनको जीवन छोडऩा पड़ा। किसी भी सभ्य समाज में कमजोर व्यक्ति को संरक्षण देना यह हमारी पहली प्राथमिकता होती है, इसलिए कोई भी समाज अपनी गलती को सुधार सकता है एवं सही दिशा दी का सकती है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। जोधपुर प्रवास के दौरान डॉ. पूनियां ने पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जुगाड़ की सरकार है, जिसके राज में अपराध तो बढ़ ही रहे हैं, जनता भी बेहाल हो रही है। जून महीने से अपराध बढऩे के साथ ही टिड्डियों के हमले से प्रदेश के 20 जिलों में करीब 90 हजार हैक्टेयर फसल को नुकसान हुआ है, जिसकी गिरदावरी एवं मुआवजे को लेकर सरकार क्या कर रही है, इस बारे में स्पष्ट करे। उन्होंने गत दिनों पाक विस्थापितों की मौतों को लेकर दु:ख जताने के साथ कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पाक विस्थापितों की नागरिकता एवं उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए कार्य कर रही है, जिससे उन्हें निकट भविष्य में कोई परेशानी ना आए। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के विधायकों की बाड़ाबंदी के फोटो और वीडियो वायरल हुए जो कि जनता देख चुकी है कि किस तरह फाइव स्टार के बाड़े में मंत्री एवं विधायकों ने मौज-मस्ती की, संगीत का आनंद लिया, क्रिकेट, फुटबॉल खेला, जनता इसका समय पर जवाब देगी।
====

Leave a Reply