चित्तौडग़ढ़, 17 अगस्त । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (इंटेलिजेंस) उदयपुर की टीम ने चित्तौडग़ढ़ जिले में निंबाहेड़ा तहसील के बंगरेड़ा मामादेव के पटवारी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत की राशि जमीन का मासिक डिक्री मौका पर्चा के अनुसार नक्शे में रास्ता दर्शाने की एवज में ली गई थी। एसीबी गिरफ्तार पटवारी से पूछताछ में जुटी हुई है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (इंटेलिजेंस) उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 16 अगस्त को प्रार्थी नरेंद्र सिंह जारोली पुत्र उमराव सिंह जरौली निवासी बांगरेड़ा मामादेह ने उदयपुर कार्यालय पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। इसमें उसने बताया कि प्रार्थी की माता कुसुम जारोली के नाम बांगरेड़ा मामादेव गांव में खरीदशुदा आराजी है, जिसके सहखातेदार के मध्य बंटवारे का वाद एसडीएम कोर्ट निंबाहेड़ा से दिनांक 6 जून 2018 को डिक्री हुआ होकर माफिक डिक्री मौका पर्चा रिपोर्ट पटवारी को बनानी है। ऐसे में प्रार्थी बांगरेड़ा मामादेव के पटवारी अजमेर जिले के मांगलियावास हाल शिव कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी विजय पुत्र संतोष इडिवाल के यहां गत 6 माह से चक्कर लगा रहा था। पटवारी ने कहा कि रास्ता चाहिए तो 15 हजार रुपए रिश्वत के देने पड़ेंगे। रिश्वत देने पर डिक्री के मौके पर्चे में तुम्हारे लिए रास्ता दर्शा दूंगा। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि 15 अगस्त को दोपहर में पटवारी प्रार्थी के घर पर आया व 15 हजार की रिश्वत की मांग पुन: की। इस पर प्रार्थी ने कहा कि रुपया बहुत ज्यादा है। इस पर पटवारी ने कहा कि गिरदावर व तहसीलदार को भी देने पड़ेंगे, इसलिए 16 अगस्त को दोपहर तक पैसे लाकर दे देना। पटवारी ने यह भी कहा कि उसने कच्चा नक्शा बना रखा है, जिसे उसे फेयर करके पेश कर दूंगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर एसीबी ने जांच शुरू की। एसीबी ने 16 अगस्त को रिश्वत की राशि के मांग का सत्यापन कराया। इस दौरान आरोपी पटवारी विजय इडिवाल वालों ने 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। परिवादी के द्वारा रिश्वत राशि कम करने के लिए निवेदन किया। इस पर आरोपी पटवारी ने 2000 कम किए एवं पेशगी के रूप में 5000 रिश्वत स्वरूप मांग कर ले लिए। वहीं शेष राशि सोमवार को देने के लिए आरोपी पटवारी ने परिवादी को कहा। शिकायत का सत्यापन होने के बाद एएसपी सुधीर जोशी के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण डांगी के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई। निंबाहेड़ा की आदर्श कॉलोनी में स्थित पटवारी के अस्थाई कार्यालय में परिवादी ने 8 हजार रुपए की रिश्वत दी। तभी एसीबी की टीम ने इशारा पाकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले में एसीबी की ओर से अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply