भारत की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी माइक्रोमैक्स एक बार फिर स्मार्टफोन के बाज़ार में वापसी करने जा रही है। कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष के अंत तक कम से कम 20 नए हैंडसेट लॉन्च करने की है। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने तक कंपनी का स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने प्रकाशन को बताया कि कंपनी भविष्य में लॉन्च होने वाले कई हैंडसेट के जरिए स्मार्टफोन बाजार में अपना स्थान फिर से हासिल करना चाहती है। शर्मा ने इस धारणा को भी खारिज कर दिया कि माइक्रोमैक्स ने चीन विरोधी भावनाओं के मद्देनजर वापसी की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कंपनी स्मार्टफोन बाजार में वापसी के लिए काम कर रही थी। उन्होंने कहा, “एक साल पहले अमेरिका-चीन के व्यापार युद्ध शुरू होने पर हमें लगा कि इसे वैश्विक स्तर पर एक अवसर बना सकते हैं। भारत में चीन की यह विरोधी भावना हाल ही में है और आप रातों रात स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना नहीं बना सकते हैं।”
चीनी ब्रांडो के भारत में आने से पहले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन का बड़ा खिलाड़ी था। माइक्रोमैक्स ने हिस्सेदारी के मामले में सैमसंग को भी पीछे छोड़ दिया था। माइक्रोमैक्स जैसी कई भारतीय कंपनियां चीनी कंपनियों केआने के बाद बाजार छोड़ के चली गई थीं।
माइक्रोमैक्स और अन्य भारतीय कंपनियां अब भारत सरकार की PLI योजना पर बड़ा दांव लगा रही हैं जिसका उद्देश्य घरेलू कंपनियों की मदद करना है। उद्योग निकाय ICEA के अनुसार, प्रोडक्शन से जुड़ी इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत लाभ उठाने के लिए Lava, Dixon, Micromax, Padget Electronics, Sojo, UTL और Optiemus लाइन में खड़े हुए हैं।