कोटा 17 अगस्त । नगर विकास न्यास की ओर से शहर में किए जा रहे विकास कार्यों के चलते मंगलवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:
बल्लभबाड़ी, सेवन वंडर्स, संगम होटल की गली के आसपास, केईडीएल हैड आॅफिस, कोटड़ी-गुमानपुरा रोड, सिंधी कॉलोनी, आरपीएस कॉलोनी, सब्जीमंडी, घोंसी मोहल्ला, राजीव गांधी कच्ची बस्ती, कोटड़ी चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, रावतभाटा रोड, वल्लभनगर जीएसएस के आसपास, गर्ल्स स्कूल सिंधी कॉलोनी, हनुमान मंदिर के आसपास, सूरजपोल गेट, श्रीपुरा, मछली मार्केट, मोहन टाकीज रोड आदि।

Leave a Reply