श्रीनगर.जम्मू कश्मीर में पिछले एक हफ्ते में तीसरी बार आतंकियों में कायराना हमला किया है. बारामूला में आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मी वीर गति को प्राप्त हुए हैं. जिसमें दो सीआरपीएफ के जवान हैं तथा एक पुलिसकर्मी शामिल है. पुलिस दल का जब चेक पोस्ट पर था तभी आतंकियों ने हमला किया. रविवार को बारामूला में ही सर्च ऑपरेशन में लगे सुरक्षाकर्मिंयो पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी की गई थी. 

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को भी आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान में लगे सुरक्षा बलों के एक दल पर गोलीबारी की थी. जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में वारपुरा और डांगरपुरा में बागों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. 

Leave a Reply