चौथ का बरवाड़ा 17 अगस्त। उपखण्ड मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर विजयपुरा गांव में बिजली का करंट लगने से एक 60 वर्षीय वृद्ध किसान की मौत हो गई। एक सप्ताह में बिजली करंट के हादसे की यह दूसरी मौत है।
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की सुबह करीब 11 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब किसान भंवल लाल गुर्जर अपने खेत पर जा रहा था। उसी समय खेत के समीप लगे विद्युत पोल के स्टिक वायर में करंट आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचने से पूर्व ही वृद्ध दम तोड़ चुका था। ग्रामीणों द्वारा हादसे की जानकारी पुलिस को मिलने पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। गौरतलब है बिजली का करंट लगने से विजयपुरा में ही एक किशोरी की मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार विद्युत विभाग की लापरवाही से यहां विद्युत लाइन के तार काफी ढीले हैं। जिससे बरसात के समय सपोर्ट वायर व अन्य स्थानों पर करंट आने से हादसे हो रहे हैं। मृतक के परिजनों ने सरकार को ज्ञापन देकर पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए विद्युत विभाग से लाइन कोई रखरखाव को दुरुस्त करने की मांग की है।