टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी के संन्यास को लेकर दुनिया भर के तमाम दिग्गजों ने अपने रिऐक्शन दिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर डीन जोन्स ने एक अटपटा ट्वीट किया। जोन्स ने ट्विटर पर लिखा कि धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल चैन से सोए होंगे। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पंत और राहुल को फिलहाल धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।
डीन जोन्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘कल महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद… मैं शर्त लगाता हूं कि केएल राहुल और ऋषभ पंत पिछली रात को चैन से सोए होंगे।’ धोनी हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की कप्तानी संभाले रखेंगे। 19 सितंबर से आईपीएल का आगाज युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। धोनी सीएसके की ओर से ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए 14 अगस्त को चेन्नई पहुंचे और 15 अगस्त को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।