नीम का प्रयोग कितने वर्षों से एक औषधि के रूप में किया जाता है| खाने में ये बहुत ही कड़वा लगता है लेकिन अनेको गुण इसमें पाए जाते हैं। एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी पैरासिटिक जैसे गुण इसमें मौजूद होते है। नीम आपकी कर योग बालों की समस्याओं को भी दूर करता है ।
- नीम बालों को घना बनाने में मदद करता है। नीम युक्त शैम्पू का इस्तेमाल करने से भी हमारे बाल घने हो जाते है।
- बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है नीम के तेल का नियमित प्रयोग।
- शैम्पू में थोड़ा नीम तेल मिलाकर बाल धोने से बालों में चमक आ जाती है। और बाल सॉफ्ट भी हो जाते है।
- जुएं होने पर बालों में नीम का तेल लगाये और बाद में कंघी कीजिए। जुएं इससे आसानी से खत्म हो जाएँगे।
- नीम का तेल बालों का झड़ना भी कम करता है। गर्म करके नीम का तेल बालों पर लगाए तथा रात भर इसे छोड़ दे,ऐसा करने से आप डैड्रफ से भी छुटकारा पा सकते है।