कोटा, 17 जुलाई। उद्योग नगर थाना क्षेत्र के डीसीएम इलाके में एक युवती ने पौधों में दवाई छिड़कने के बाद बिना हाथ धोए नमकीन खाना भारी पड़ गया। देर रात को दूध की तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह युवती ने उपचार के दौरान एमबीएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। उद्योग नगर थाना एएसआई भगवान सिंह ने बताया कि डीसीएम श्रीराम नगर निवासी फ्रिं (19) पुत्री उमर ने शाम को घर पर ही मक्के के पौधे में दवाई छिड़कने के बाद बिना हाथ धोए नमकीन का सेवन कर लिया। जिसके बाद युवती की तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे अचेत अवस्था में एमबीएस अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों ने युवती को जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया। सोमवार अलसुबह युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसआई भगवान सिंह ने बताया कि युवती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पीडि़त परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

Leave a Reply