उदयपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में रविवार को सामने आए महिला की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतका के पति के साथी मजदूरी करने वाले करण को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि आरोपित करण मृतका निरमा से एकतरफा प्रेम करता था और रविवार को मौका पाकर उसके घर पहुंचा था। इस दौरान आरोपित करण ने निरमा के साथ गलत नीयत से सम्बंध बनाने की कोशिश की। निरमा के विरोध के चलते आरोपित ने ब्लैड और पाइप से वार कर उसकी हत्या कर दी। गौरतलब है कि मूल रूप से रतलाम की रहने वाली निरमा अपने पति मुकेश के साथ उदयपुर में गोकुल विलेज इलाके में रहती थी और रविवार देर शाम उसका घर पर ही खून से सना शव मिला था।

Leave a Reply