जयपुर, 17 अगस्त । प्रदेश की सरकारी कॉलेजों में स्नातक पार्ट द्वितीय-तृतीय एवं पीजी उत्तराद्र्ध में अध्ययनरत विद्यार्थी अब 31 अगस्त तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इन कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए फीस जमा कराने की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक ने इस संबंध में सभी सरकारी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश भेजे हैं। प्रदेश की सरकारी कॉलेजों में स्नातक पार्ट द्वितीय-तृतीय एवं पीजी उत्तराद्र्ध में अध्ययनरत विद्यार्थियों की फीस जमा करवाने के लिए पूर्व में 15 जून से 30 जून तक पोर्टल खोला गया था। निदेशालय की ओर से 30 जून को जारी एक आदेश के तहत फीस जमा कराने की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी। वर्तमान में कोरोना महामारी का संक्रमण विस्तार ले रहा है। इस बीच कामकाज सुचारू होकर गति पकड़ रहा है। कई परिवार ऐसे भी हैं, जो अपने बच्चों को उच्च अध्ययन तो करवा रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों की मांग पर विद्यार्थी हित में निदेशालय ने 21 अगस्त से 31 अगस्त तक फीस जमा करवाने की अवधि बढ़ा दी है। इस अवधि में निदेशालय की ओर से फीस जमा कराने के लिए पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। सभी प्राचार्यों को इस अवधि में फीस जमा करवाने से वंचित रहे विद्यार्थियों की फीस जमा करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply