कोरोना वायरस अमेरिका पर सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है। बावजूद इसके सिलिकॉन वैली में हर रात मनाई जाने वाली पार्टियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अमीर मेजबान पार्टी के आयोजन से पहले मेहमानों की 15 मिनट में रैपिड कोरोना जांच तक करवा रहे हैं। मेहमान भी पार्टी में शामिल होने के लिए निजी जेट विमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।
‘वैनिटी फेयर’ के मुताबिक अमेरिका में महामारी से अरबपतियों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। आम लोग जहां कोरोना से बचाव की जद्दोजहद में जुटे हैं, वहीं अमीर खुद को पार्टी और मौज-मस्ती करने से रोक नहीं पा रहे हैं। वे सामाजिक गतिविधियों में ऐसे हिस्सा ले रहे हैं, जैसे सब कुछ सामान्य है।
मैग्जीन की मानें तो उबर के सह-संस्थापक ट्रैविस कालानिक लॉस एंजिलिस स्थित अपने घर में लगातार पार्टियां कर रहे हैं। पहले की तुलना में मेहमानों की संख्या भले ही कम हो गई है, लेकिन पार्टियां बदस्तूर जारी हैं। एक अरबपति ने पार्टी में आने वाले अतिथियों के लिए 15 मिनट में होने वाली कोविड-19 की जांच का प्रबंध किया है।
कुछ निवेशक लॉस एंजिलिस और सिलिकॉन वैली में 50 हजार डॉलर (लगभग 37.5 लाख रुपये ) प्रति माह के किराये पर पाम स्प्रिंग ले रहे हैं, ताकि पार्टी कर सकें। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी पिछले महीने निजी जेट से घूमने के लिए हवाई पहुंचे थे।